सामान्य सिर दर्द हो या आधा सिर का दर्द बहुत कष्टकारी होता है | कम-ज्यादा होते रहने वाला सिरदर्द, जिसके साथ अक्सर प्रकाश और ध्वनि के प्रति संवेदनशीलता और मतली भी हो सकती है.
माइग्रेन सिर दर्द में कभी कभी लक्षणों की चेतावनी देखी जा सकती है. इन ट्रिगर में हार्मोनल परिवर्तन, कुछ खाद्य पदार्थ और पेय, तनाव, और व्यायाम शामिल हैं.
माइग्रेन सिर के एक खास हिस्से में टीस पैदा कर सकता है जिनकी तीव्रता घटती-बढ़ती रहती है. मतली और प्रकाश और ध्वनि के प्रति संवेदनशीलता भी आम लक्षण हैं.
आयुर्दवेद में हर प्रकार के सिरदर्द के लिए उपाय हैं |
No comments:
Post a Comment