Sunday, January 17, 2016

आभार

नमस्कार दोस्तों,
मैं प्रदीप कुमार बांगडे पिछले कई वर्षों से हिंदी फिल्म जगत में एक अभिनेता, producer / डायरेक्टर के तौर पर प्रयासरत हूँ |
कुछ शिक्षाप्रद लघु फिल्म्स का निर्माण करके एवं कुछ मनोरंजक फिल्म्स बना कर आपका मनोरंजन करने की कोशिश करता रहता हूँ |कई धारावाहिकों में अभिनय करके भी आपका मनोरंजन करता रहता हूँ |साथ ही हिंदी , मराठी एवं भोजपुरी फिल्म्स एवं एलबम्स में अभिनय द्वारा आपका दिल बहलाता रहा हूँ |
आशा करता हूँ के आप लोगों का प्रेम और आशीर्वाद मुझे इसी तरह अच्छा काम करने की प्रेरणा आगे भी देता रहेगा |
    धन्यवाद्

No comments:

Post a Comment