नमस्कार दोस्तों
पिछले कई सालों से मैं फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं
कई बार अपने अभिनय से , कई बार अपने खुद के प्रोडक्शन के ज़रिये अलग अलग तरह की मनोरंजक और शिक्षाप्रद
फिल्म्स , शोर्ट फिल्म्स और म्यूजिक विडियो बना कर आपका मनोरंजन करता रहा हूँ , और आगे भी करता रहूँगा |
मैंने हिंदी के अलावा मराठी , भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी भाषाओँ में भी काम किया है |
और अपने प्रोजेक्ट्स में बिलकुल नए नए कलाकारों को भी समय समय पर मौका दिया है और आगे भी ये सिलसिला
जारी रहेगा |
ये बात सच है के मेरे साधन बहुत ही सीमित हैं मगर मैं अपने सीमित साधनों से ही असीमित काम करना चाहता हूँ
मैंने बहुत करीब से लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करते हुए देखा है और ज्यादातर लोगों को अपने नसीब
को कोसते हुए देखा है मगर वो यह भूल जाते हैं के नसीब भी उनका साथ देता है जिनके प्रयास सही दिशा में हों
अपनी योग्यता को सही तरह से आंकने के बाद ही किसी काम के लिए प्रयास करना चाहिए
हाँ ये भी सच है के कई लोगों को उनकी योग्यता के हिसाब से सफलता नहीं मिलती , मगर निराश नहीं होना चाहिए
मेहनत कभी खाली नहीं जाती , अगर आज नहीं तो कल मेहनत का फल मिलता ज़रूर है |
मैं ईश्वर में भी विश्वास करता हूँ और अगर आपकी लगन सच्ची है और आप योग्य हैं तो आपको अपने जीवन में
सफलता ज़रूर मिलेगी |
सबसे बड़ी बात निराशा को कभी भी अपने मन में घर नहीं करने देना चाहिए |
मन के हारे हार है मन के जीते जीत |
अगर मनोबल ऊँचा है तो आपके अन्दर उर्जा रहेगी और उत्साह बना रहेगा , लेकिन मनोबल टूट जाने से आपका
काम उत्साह के अभाव में कभी भी अच्छी तरह से पूरा नहीं होगा |
इसलिए आप जो भी करें पूरे मन से करें वरना ना करें |
आशा है आप भविष्य में भी अपना स्नेह मुझ पर बनाये रखेंगे , और मैं भी और बेहतर तरीके से काम करने का
प्रयास निरंतर जारी रखूंगा |
धन्यवाद् ... प्रदीप कुमार बांगडे
पिछले कई सालों से मैं फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं
कई बार अपने अभिनय से , कई बार अपने खुद के प्रोडक्शन के ज़रिये अलग अलग तरह की मनोरंजक और शिक्षाप्रद
फिल्म्स , शोर्ट फिल्म्स और म्यूजिक विडियो बना कर आपका मनोरंजन करता रहा हूँ , और आगे भी करता रहूँगा |
मैंने हिंदी के अलावा मराठी , भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी भाषाओँ में भी काम किया है |
और अपने प्रोजेक्ट्स में बिलकुल नए नए कलाकारों को भी समय समय पर मौका दिया है और आगे भी ये सिलसिला
जारी रहेगा |
ये बात सच है के मेरे साधन बहुत ही सीमित हैं मगर मैं अपने सीमित साधनों से ही असीमित काम करना चाहता हूँ
मैंने बहुत करीब से लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करते हुए देखा है और ज्यादातर लोगों को अपने नसीब
को कोसते हुए देखा है मगर वो यह भूल जाते हैं के नसीब भी उनका साथ देता है जिनके प्रयास सही दिशा में हों
अपनी योग्यता को सही तरह से आंकने के बाद ही किसी काम के लिए प्रयास करना चाहिए
हाँ ये भी सच है के कई लोगों को उनकी योग्यता के हिसाब से सफलता नहीं मिलती , मगर निराश नहीं होना चाहिए
मेहनत कभी खाली नहीं जाती , अगर आज नहीं तो कल मेहनत का फल मिलता ज़रूर है |
मैं ईश्वर में भी विश्वास करता हूँ और अगर आपकी लगन सच्ची है और आप योग्य हैं तो आपको अपने जीवन में
सफलता ज़रूर मिलेगी |
सबसे बड़ी बात निराशा को कभी भी अपने मन में घर नहीं करने देना चाहिए |
मन के हारे हार है मन के जीते जीत |
अगर मनोबल ऊँचा है तो आपके अन्दर उर्जा रहेगी और उत्साह बना रहेगा , लेकिन मनोबल टूट जाने से आपका
काम उत्साह के अभाव में कभी भी अच्छी तरह से पूरा नहीं होगा |
इसलिए आप जो भी करें पूरे मन से करें वरना ना करें |
आशा है आप भविष्य में भी अपना स्नेह मुझ पर बनाये रखेंगे , और मैं भी और बेहतर तरीके से काम करने का
प्रयास निरंतर जारी रखूंगा |
धन्यवाद् ... प्रदीप कुमार बांगडे
No comments:
Post a Comment